शुक्रवार, 9 अप्रैल 2010

घटवर्णी !


घटवर्णी, घटवर्णी, घटवर्णी


घाट-घाट पर घटवर्णी


बाट-बाट पर घटवर्णी


ओजस्वी जुबान में


विद्रोही बयान में


न बात न विरोध


केवल मादक-मोहिनी


घटवर्णी,घटवर्णी,घटवर्णी


कभी हाथ जोड़े आते हैं


कभी बंदूक ताने आते हैं


कभी सेवा-सेवा जपते हैं


न्याय-न्याय भी रटते हैं


सत्ता -पैसा मिल जावे तो


गंगा भी वैतरणी


घटवर्णी,घटवर्णी,घटवर्णी

3 टिप्‍पणियां: