सोमवार, 11 मार्च 2013

दूसरी पीढ़ी भी जवान होगी


एक पीढ़ी तैयार होगी
लूटे हुए पैसों के पालने में झूलती हुई
घोटाले के उड़नखटोले में उड़ती हुई
बेईमानी की छत के नीचे  सोती हुई
हर फिक्र को हवा में उ़डाती हुई 

पीढ़ी जवान होगी
शायद अनजान ही रहेगी इतिहास से
 

उसी समय एक दूसरी पीढ़ी भी रहेगी
लूटे हुए खेतों में रोती हुई
छीने हुए घरों को तलाशती हुई
उड़ते उड़नखटोले को निहारती हुई
पेट की भूख को दिमाग में महसूसती हुई
यह पीढ़ी भी जवान जरूर होगी
और इतिहास का निशान इसके ललाट पर होगा

जो कहते हैं कहें
मैं कैसे कह दूं, साथी
सब कुछ अच्छा होगा

6 टिप्‍पणियां:

  1. अमीरी-गरीबी का सुन्‍दर शब्‍द-चित्रण।

    जवाब देंहटाएं
  2. सही कहा आपने ,बहुत सुंदर बधाई

    जवाब देंहटाएं
  3. पीदियों का अंतर हमेशा रही है ,रहेगा ,,आप भी मेरे ब्लोग्स का अनुशरण करें ,ख़ुशी होगी.
    latest postअहम् का गुलाम (भाग तीन )
    latest postमहाशिव रात्रि

    जवाब देंहटाएं
  4. बहुत सुंदर .बेह्तरीन अभिव्यक्ति !शुभकामनायें.

    जवाब देंहटाएं
  5. साथी सब कुछ अच्छा ही होगा.

    रचना अच्छी है, लेकिन खुद पर लागू मत करना... सब कुछ अच्छा ही होगा...

    जवाब देंहटाएं