बुधवार, 20 अगस्त 2008

और तटबंध टूट गया !



(आशियाने की तलाश में भटकते बाढ़ में फंसे सुपौल जिले के बीरपुर के आसपास के गावों के लोग )

कोशी नदी के पूर्वी तटबंध के टूटने से नेपाल और बिहार के कोशी एवं पुरनिया कमिश्नरी के लाखों लोग पानी से घिर गए हैं । सुपौल जिला के बीरपुर अनुमंडल के सैकड़ों गावों के लोग भारी संकट में हैं , लेकिन प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठे है। बाँध क्यों टूटा ? यह सवाल हर कोई जानना चाहेगा , यह टूटा या फ़िर इसे तोड़ दिया गया ? नेपाल और केन्द्र के पाले में गेंद फेककर राज्य सरकार बच नहीं सकती। अगर अबिलम्ब युद्ध पैमाने पर रहत कार्य शुरू नहीं किया गया तो हजारो लोग काल के गाल में समां जायंगे ।

कोई टिप्पणी नहीं: