शुक्रवार, 16 नवंबर 2012

आप का ताप


आप
और आपे का ताप
तपने से क्या होता है
हमने लोहे को चटकते देखा है।
चैत्य की दूब से पूछो
सावनी अहंकार के बारे में
हां,
रोशनी पकाता और परोसता है सूरज
प्रकाश खाने वालों को ब्लैकहोल कहते हैं ।

शुक्रवार, 2 नवंबर 2012

नयी आदत


 ताले जितने थे
 सबके सब तोड़े जा चुके
 और हम अब भी चाबी संभाल रहे 
 जवाब नहीं हमारा
 पहले खाते हम थे
 मेमियाता था मेमना
 अब हम खाते भी हैं, मेमियाते भी हैं