मंगलवार, 24 फ़रवरी 2009

कुसहा में फिर बाधा

कुसहा तटबंध का मरम्मत स्थल
दहाये हुए देस का दर्द - ३७
कोशी तटबंध की मरम्मत कार्य में फिर बाधा उत्पन्न हो गयी है। बिहार सरकार ने इसके लिए केंद्र सरकार को त्राहिमाम संदेश भेजा है। मिली जानकारी के मुताबिक कुसहा (नेपाल) में असामाजिक तत्वों ने एक बार फिर कार्य कर रहे ठेकेदारों और मजदूरों को धमकी दी और जबर्दस्ती कार्य बंद करा दिया। पिछले तीन दिनों से वहां काम रूका हुइआ है। मालूम हो कि कुसहा तटबंध का मरम्मत कार्य में पीपुल्स लिबरेशन आर्मी और यंग कम्युनिस्ट लीग द्वारा विगत में भी बाधा उत्पन्न की जाती रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ये संगठन ठेकेदारों से लगातार अवैध मांग करते रहता है। मांग पूरी नहीं किए जाने की स्थिति में यह जबर्दस्ती कार्य को रुकवा देते हैं। बिहार सरकार ने कई बार इस बात की शिकायत केंद्र सरकार और स्थानीय नेपाली प्रशासन से की, लेकिन कभी भी संतोषजनक कार्रवाई नहीं की गयी। गौरतलब है कि कुसहा तटबंध के हादसे में इन संगठनों की कारगुजारी प्रमुख वजह रही थी। लेकिन आज तक भारत सरकार नेपाल सरकार पर दबाव बनाने में नाकामयाब रही। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों कोशी को उसकी वास्तविक धारा में मोड़ी जा चुकी है और अब तटबंध की मरम्मत की जा रही है। जानकारों के अनुसार, मार्च-अप्रैल तक इसे हर हालत में पूरा किया जाना निहायत जरूरी है। अगर किन्हीं कारणों से अप्रैल से पहले तटबंध की मरम्मति का कार्य पूरा नहीं हुआ, तो अबतक के काम पर भी पानी फिर जायेंगे और लाखों लोगों को अगले साल बरसात में पुनः जलप्रलय का समाना करना प्रड़ेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: