वह आदमी बहुत उदास है
क्योंकि वह भ्रष्टाचार के खिलाफ है
क्योंकि वह भ्रष्टाचार के खिलाफ है
वह दुकानदार बेहद परेशान है
ठीक सिनेमा घर के सामने उसकी एक किताब दुकान है
ठीक सिनेमा घर के सामने उसकी एक किताब दुकान है
वह जो चौराहे पर बेहाल खड़ा है
शहर का आखिरी ईमानदार है
शहर का आखिरी ईमानदार है
हमेशा निर्दल ही रहा वह नेता
पार्टियों की माने तो वह बेविचार है
पार्टियों की माने तो वह बेविचार है
वह पत्रकार आज फिर बेरोजगार है
संपादकों की नजर में वह बड़ा बेवाक है
संपादकों की नजर में वह बड़ा बेवाक है
मुअत्तल होकर बिस्तर पर पड़ा है वह अधिकारी
कहते हैं कि वह एक झक्खी नाम है
कहते हैं कि वह एक झक्खी नाम है
सच कहूं तो दोस्तों
एक ही शख्स की ये सारी दास्तान है
जो वर्षों से गुमनाम है
एक ही शख्स की ये सारी दास्तान है
जो वर्षों से गुमनाम है
2 टिप्पणियां:
बहुत सटीक ....अच्छी अभिव्यक्ति।
जब ऐसहीं उल-जलूल काम करेगा तो रहबे करेगा.
एक टिप्पणी भेजें