मंगलवार, 2 जून 2009

तू आखिरी आराम कर

इंकलाब से इत्तेफाक रख
दर- फतह को सब्र कर
बढ़ रही है आग
बस, थोड़ा इंतजार कर।
हठ अपने रद्द कर
अब भी पाप जब्त कर
हर किला दहायेगा
उफन रहा जनता का नद
घास को न फूस कर
बस्ती को न ठूठ कर
धुआं उठा है धौड़ा में
तू आखिरी आराम कर ।
 

6 टिप्‍पणियां:

अनिल कान्त ने कहा…

वाह बेहतरीन !!

मेरी कलम - मेरी अभिव्यक्ति

श्यामल सुमन ने कहा…

कहा ठीक ही आपने सुलग रही है आग।
सहने की सीमा खतम बजे क्रांति का राग।।

सादर
श्यामल सुमन
09955373288
www.manoramsuman.blogspot.com
shyamalsuman@gmail.

Manish Kumar ने कहा…

धौड़ा शब्द का अर्थ क्या है ?

अजय कुमार झा ने कहा…

bahut hee sundar ...kamaal andaaj hai yaaar aapkaa to....

रंजीत/ Ranjit ने कहा…

मनीष जी, धौड़ा एक देशज शब्द है जिसका शाब्दिक अर्थ होता है- घर। लेकिन देश के अलग-अलग भागों में इसके आशय में थोड़ी-थोड़ी भिन्नताएं हैं। झारखंड में आदिवासी समुदाय अपने आशियाने को धौड़ा कहते हैं जबकि बिहार के गांवों में धौड़ा का अर्थ होता है- सिर टिकाने की जगह। राजस्थान में गांवों की बस्तियों-टोलों को धौड़ा कहा जाता है। इस कविता में धौड़ा से मेरा आशय "गरीबों के घर ' से है। पहले के लेखक इस शब्द का प्रयोग खूब करते थे, इधर इसका इस्तेमाल कम हो गया है । वैसे मोहम्मद रफी का एक गाना आपको याद होगा- बस्ती-बस्ती धौड़ा-धौड़ा गाता जाये बंजार ... आप सबों का आभार।
रंजीत

kalpana lok ने कहा…

kya khub likha. fir se sine ki aag ddhahk uthi.